HOW TO STRONGLY MOVE ON IN LIFE AFTER BREAKUP
दोस्तों जिन्दगी बड़ी अजीब हे कभी ख़ुशी हे तो कभी गम कभी मस्ती हे तो कभी खामोसी पर इन सबके पीछे कोई न कोई वजह छुपी होती हे | लेकिन अक्सर देखा जाता हे की प्यार के आगे किसी की नी चलती हे |
हर किसी के भी जिन्दगी में ऐसा पल जरुर आता हे जब हमे किसी से प्यार होता हे यह बड़ी ही अजीब सी फीलिंग होती हे | जिन्दगी रंगीन लगने लगती हे सबकुछ बदलने लगता हे रातभर जागते रहकर चैटिंग करना फ़ोन पर बात करना अपनी छोटी से छोटी बातो को एक दुसरे से शेयर करना | पर उस व्यक्त हम नी सोच पाते हे की क्या अपना पार्टनर भी अपने से उतना ही प्यार करता हे क्या वो कही अपने साथ गेम तो नि खेल रहा हे................................
दोस्तों कहते हे प्यार में कोई शर्त नी होती हे तो इसका मतलब यह तो नी होता की हम जिससे प्यार करे वो अपने जिन्दगी के साथ ही खेलने लग जाये और वक्त आने पर हमे छोड़ कर चले जाये |
जमाना बदल रहा हे और जमाने के साथ लोगो की सोच भी लेकिन फिर भी हजारो लाखो युवा और युवतिया सचे प्यार की तलास में गुमराह हो जाते हे | दोस्तों किसी के प्यार में पड़कर अपनी मंजिल को भूल जाना भी गुमराह ही हे खेर यह इतना आसान नी होता हे सचे साथी को परखना |
अब ब्रोकन हार्ट लवर सोच रहे हे इस ब्लॉग में हमारे लिए किया हे तो दोस्तों किसी भी कहानी की शुरुआत जब तक शुरुआत से नी होगी तो वो इतनी प्रभावित केसे होगी ............???????????
जिन्दगी में गलती हर किसी से होती हे पर उस गलती को लेके हम क्यों रोये क्यों पछताए दोस्तों हमने तो जिन्दगी का एक तजुर्बा सीखा हे | हाँ दोस्तों यह सच हे जिन्दगी में जितने लोगो से टकरायेंगे उतनी सिख मिलती जाएगी |
जो मित्र प्यार में असफल होते हे और खुद की ही जिन्दगी को बर्बाद कर देते हे- क्यों दोस्तों अभी तो जिन्दगी की शुरुआत हुई हे अभी से हार मान लोगे किसी एक शख्स के कहने या छोड़ने पर नही दोस्तों निकालो अपने दर्द को बाहर और जरा सोचो अगर इस दर्द को दिशा दे | और जो प्यार में ब्रेकअप के बाद जो ताकत होती हे उसे अपने मंजिल की और लगा दे सही राह दे सकते हे तो यकीन मानिये इतने लोग मिलेगे जो तुमसे प्यार करेंगे |
तुम भी इतने काबील बन जाओगे की जिस शख्स ने तुम्हे ठुकराया हे आज वो उसी जगह पर होगा पर आप बहुत ऊपर | दोस्तों इसमें आपने किया क्या बस खुद को व्यस्त बनाया सही राह पर लगाया ताकि वो घटना तुम्हे दर्द नी दे |
ब्रेकअप होना तुम्हारी गलती नि हे लेकिन उसके बाद खुद से हार जाना बहुत बड़ी गलती हे फिर तुम्हे प्यार करने का भी कोई हक नी हे क्योकि जब तुम अपनी जिन्दगी से प्यार नी कर सकते तो किसी और से क्या प्यार करोगे | दोस्तों यही तो वक्त हे खुद को फिर से व्य्स्तिथ करने के लिए .
अगर दोस्तों अपनी इस छोटी से जिन्दगी में अपने प्यार के लिए ,अपनी खुद की फीलिंग्स के लिए इतना नी कर सकते तो फिर तुमने क्या प्यार किया | दुनिया को नि खुद को दिखा दो तुम कितने मजबूत हो |
जिन्दगी में केसा भी मोड़ आ जाये रुकने वालो में नी हो | और फिर जिस दिन तुम अपनी मंजिल पाने में कामयाब हो जाओगे उस दिन तुम्हे तुमारा प्यार मिल जायेगा जो हर पल तुम्हे खुसिया देगा दर्द नी |
तो उठो चल पड़ो अभी तो जवान भी हो और जिन्दा भी |
अब तुम ऐसा क्या कर सकते हो अपनी लाइफ में यह तुम्हारे से बेहतर कोई नी जानता दोस्तों |
जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा की कुछ पंक्तिया जो तुम्हारी मदद करेगी ............
जिन्दगी तो फिर भी हसीन हे जरा खुल कर जीयो तुम
जिन्दगी में आई मुश्किलोको कुचल सकते हो तो जिन्दा हो तुम |
दिलो में अपनी बेताबिया लेके चल रहे हो तो जिन्दा हो तुम
नजर में ख्वाबो की बिजलिया लेके चल रहे हो तो जिन्दा हो तुम
हवा के झोंको के जेसे आजाद रहना सीखो , तुम एक दरिया के
जेसे लहरों में बहना सीखो ..............................................
हर एक लम्हे से तुम मिलो खोले अपनी बाहें...............
हर एक पल एक नया सम्हा देखे यह निगाहे ............
जो अपनी आँखों में हेरानिया लेके चल रहे हो
तो जिन्दा हो तुम, दिलो में तुम अपनी बेताबिया लेके
चल रहे हो तो जिन्दा हो तुम ...............
No comments: